बैन के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेटरों ने लिया अनोखा फैसला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। इस फैसले के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेटरों ने अनोखा फैसला लिया है। जिसमें जिम्बाब्वे के क्रिकेटर देश में इस खेल को बचाये रखने के लिए मुफ्त में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों ने अगामी टी20 क्वालीफायर्स में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता दिखायी। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला टी20 क्वालीफायर्स के मैच अगस्त में होंगे जबकि पुरुषों के क्वालीफायर्स मुकाबले अक्टूबर में खेले जाऐंगे।

आईसीसी ने इसलिए किया बैन – 
जिम्बाब्वे पर ये बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि वो बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप को खत्म करने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहा है। आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे ने आईसीसी के संविधान को उल्लंघन किया है इसी वजह से उनपर बैन लगाया गया है।

टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने दिया बयान – 
टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने गोपनीयता की शर्त पर ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि  ‘हम मुफ्त में खेलेंगे। हमें जब तक उम्मीद की किरण दिखेगी तब तक हम खेलना जारी रखेंगे। हमारा अगला मुकाबला क्वालीफायर्स में होगा। हम मुफ्त में खेलेंगे।’ पुरुष और महिला सीनियर टीम को पिछले दो महीने का भुगतान भी नहीं किया गया है और पुरुष टीम को हाल के नीदरलैंड और आयरलैंड के दौरे की मैच फीस भी नहीं दी गयी है।