Zika Virus | पुणे महापालिका में शामिल 9 गांव जीका वायरस को लेकर बेहद संवेदनशील, सूची जारी

पुणे (Pune News) – पुणे महापालिका (Pune Municipal Corporation) में अब तक शामिल और पूर्वाश्रम की जिला परिषद के अधिकार क्षेत्र में शामिल नौ गांवों में जीका वायरस (Zika Virus) के संक्रमण की आशंका काफी ज्यादा है। इसके अलावा जिला परिषद क्षेत्र (Zilla Parishad Area) के 70 शहर और जिले के कुल 79 गांव में जीका वायरस (Zika Virus) के संक्रमण की आशंका काफी ज्यादा है।  कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख (Dr. Rajesh Deshmukh) ने शुक्रवार को जीका को लेकर सबसे कमजोर गांवों की सूची की घोषणा की है।

इस सूची में केशवनगर, उत्तमनगर, शिवणे, कोंढवे-धावडे, नांदेड, नऱ्हे, वाघोली, मांजरी बुद्रूक (ता. हवेली) और सूस (ता.मुळशी) शामिल है। जीका डेंगू और चिकनगुनिया जैसी ही एक बीमारी है। इसलिए, पिछले तीन वर्षों में डेंगू और चिकनगुनिया से त्रस्त गांवों के नाम जीका (Zika Virus) के लिए सबसे कमजोर की सूची में शामिल किए गए हैं। यह बात राजेश देशमुख (Dr. Rajesh Deshmukh) ने आदेश में कही है।

पिछले तीन वर्षों में कुल 34 गांवों को पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) में शामिल किया गया है। यद्यपि इन गांवों को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है, फिर भी जिला परिषद प्रशासन द्वारा इन गांवों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसलिए जिला कलेक्टर ने जिले के जीका अति संवेदनशील गांवों की सूची में नगर पालिका में शामिल गांवों के नाम भी शामिल किए हैं।

अति संवेदनशील गांवों की ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांवों में छिड़काव के लिए पेट्रोल, डीजल और कीटनाशक उपलब्ध कराएं, गांवों में गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाले मलहम का मुफ्त वितरण करें, कृषि उपज ले जाने वाले किसानों के रक्त के नमूनों की जांच में मदद करें। केरल या अन्य राज्य जिला कलेक्टर देशमुख ने संवेदनशील ग्राम पंचायतों को परिसर को तुरंत साफ करने, सभी नागरिकों को ज़िका के बारे में नोटिस बोर्ड के माध्यम से सूचित करने, गांव में पानी के कवर के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने और अफवाह फैलाने वालों की तलाश करने का निर्देश दिया है। साथ ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये।

अति संवेदनशील तालुका और गांव –

जुन्नर (Junnar) — आनंदवाडी, ओतूर, येणेरे, राजुरी, पिंपळवंडी, काळदरी।

खेड (Khed) — राजगुरुनगर शहर, पांडूरंगनगर, शिरोली, आळंदी, मरकळ, भोसे, निघोजे, मोई, मेदनकरवाडी, गोसासी।

आंबेगाव (Ambegaon) — घोडेगाव।

शिरूर (Shirur) — वढू बुद्रूक, मांडवगणफराटा, गारमाळ, सादलगाव।

दौंड (Daund) — दौंड शहर, समतानगर, होलारवस्ती, कुरकुंभ, हिंगणी बेर्डी।

इंदापूर (Indapur) — निमगाव केतकी, शेळगाव, यादववाडी, कुरवली, माळवाडी, तक्रारवाडी, भादलवाडी।

हवेली (Haveli) — देहू, नांदेड., नऱ्हे, कोंढवे-धावडे, उत्तमनगर, शिवणे, खानापूर, मणेरवाडी, खेड, वाघोली, कोळवडी, मांजरी बुद्रूक, केशवनगर, उरुळीकांचन, शिंदवणे, कोरेगाव मूळ, खामगाव टेक, पिंपरीसांडस, थेऊर।

वेल्हे (Velhe) — करंजावणे, खामगाव क्षेत्र, ओसाडे, साखर, आंत्रोली।

मुळशी (Mulshi) — माण, सूस।

बारामती (Baramati) — तरडोली, सुपा, काळखैरेवाडी, मोरगाव, सटवाजीनगर, अंबराई, आनंदनगर, तांदूळवाडी, माळेगाव विद्यानगर, सुर्यनगरी, कटफळ।

पुरंदर (Purandar) — सासवड, ढुमेवाडी, पारगाव, नीरा, सुपे खुर्द, बेलसर, जेजुरी।

 

भोर (Bhor) — भुतोंडे, चिखलावडे, वाठार।

 

 

 

Drainage Water Project | पुणे महापालिका की ‘जायका’ परियोजना आखिरकार होगी शुरू

Pune News | पुणे : डैम, नहर परिसर में 20% निर्माण कार्य कराने की परमिशन