डिप्रेशन का शिकार हैं ‘दंगल’ गर्ल जायरा

मुंबई: पुणे समाचार

फिल्‍म ‘दंगल’ में अपनी अदाकारी से सबको मोहित करने वालीं जायरा वसीम डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इसका खुलासा खुद जायरा ने किया है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि आखिरकार मैं यह जगजाहिर कर रही हूं कि मैं लंबे समय से डिप्रेशन और एनजाइटी का शिकार हूं। मैं 4 साल से पीड़ित हूं और इसके चलते कई बार अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा है। वह डिप्रेशन के चलते हर दिन 5 गोलियां खा रही हैं। मालूम हो कि दंगल में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाने के बाद जायरा, आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ में भी नजर आ चुकी हैं। जायरा वसीम को फिल्‍म’दंगल’ के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस के राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है।

ख़ुदकुशी के विचार भी आते हैं
जायरा ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मुझे कई लोगों ने कहा कि तुम इतनी छोटी हो, तुम्‍हें डिप्रेशन नहीं हो सकता, यह सिर्फ एक दौर है जो गुजर जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है, इस दर्दनाक दौर ने मुझे बुरी हालत में पहुंचा दिया है। मैं हर दिन 5 दवाइयां खाती हूं, मुझे एनजाइटी अटैक आते हैं,अचानक आधी रात को अस्‍पताल जाना पड़ता है.. मैं खाली-खाली, अकेला,डरा हुआ महसूस करती हूं.. बहुत ज्‍यादा सोने या कई हफ्तों तक न सोने के चलते मेरे शरीर में दर्द होता है। मेरे दिमाग में आत्‍महत्‍या तक के विचार आते हैं।”