संन्यास के बाद युवराज सिंह हुए ‘इस’ टीम में शामिल

लंदन : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑल राउंडर युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन जल्द ही युवराज सिंह भारत से बाहर एक टी-20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज को कनाडा में होने वाले ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में शामिल किया गया है और इस लीग की टोरंटो नेशनल्स टीम ने युवराज को खरीदा है। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब हो कि जब युवराज ने क्रिकेट से सन्यास लिया था तो उन्होंने इस बारे में कहा था कि वो दुनियाभर में होने वाले टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं। भारत से बाहर टी-20 लीग में खेलने के लिए युवराज ने बीसीसीआई से अनुमति भी मांगी है। कनाडा में आयोजित होने वाले ग्लोबल टी-20 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं और इस बार इस लीग का ये दूसरा सीजन है।

बता दें कि इस लीग में दुनियाभर के कई बड़े क्रिकेटर खेलते नजर आते हैं। इस बार दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्‍लेसी, जेपी डुमिनी, वेस्‍ट इंडीज के क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसैल, कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन, डैरेन सैमी, न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन, ब्रैंडन मैक्‍कलम, कोलिन मुनरो, ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिस लिन, जॉर्ज बैली, बेन कटिंग, पाकिस्‍तान के शोएब मलिक, श्रीलंका के थिसारा परेरा और बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन जैसे सितारे नजर आएंगे।