रिवर सायक्लोथॉन के द्वितीय संस्करण दिखा युवाओं का जोश

इंद्रायणी स्वच्छता अभियान के तहत अविरत श्रमदान संस्था, सायकल मित्र, पुणे, महेशदादा स्पोट्‌र्स फाऊंडेशन और पिंपरी चिंचवड मनपा की पहल 
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकारे जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगा अभियान की पृष्ठभूमि पर इंद्रायणी नदी को प्रदूषण रोकने के लिए ‘रिवर सायक्लोथॉन’ के दूसरे संस्करण में युवाओं का जोश नजर आया। संत ज्ञानेश्वर माऊली और जगद्‌गुरु संत तुकाराम महाराज के पदस्पर्श से पावन इस नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में युवाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। इसके आयोजन के लिए भोसरी परिसर में पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत अविरत श्रमदान संस्था, सायकल मित्र, पुणे, महेशदादा स्पोट्‌र्स फाऊंडेशन और पिंपरी चिंचवड मनपा ने पहल की।
रविवार सुबह छह बजे भोसरी के स्व. अंकुशराव लांडगे सभागृह के पास से शुरू की गई इस सायक्लोथॉन का उदघाटन महापौर माई ढोरे के हाथों किया गया। भोसरी के गांव जत्रा मैदान से शुरू की गई इस सायक्लोथॉन में पांच, दस और 20 किमी ऐसे तीन अलग- अलग चरणों की साइकिल रैली आयोजित की गई थी। पांच किमी रैली का मार्ग गांवजत्रा मैदान से पुणे- नासिक महामार्ग सेे जय गणेश साम्राज्य चौक से पुनः गांवजत्रा मैदान था। 10 किमी का मार्ग गांवजत्रा मैदान से नासिक हाइवे से जयगणेश साम्राज्य चौक होते हुए स्पाईन रोड से क्रांति चौक से पुनः गांवजत्रा मैदान था। 20 किमी रैली का मार्ग गांवजत्रा मैदान से नासिक हाइवे से जयगणेश साम्राज्य चौक, क्रांति चौक, साने चौक, कृष्णा नगर चौक से पुनः गांवजत्रा मैदान था।
इस मौके पर विधायक महेश लांडगे, उपमहापौर तुषार हिंगे, पूर्व महापौर राहूल जाधव, नितीन कालजे, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, उद्योगपति कार्तिक लांडगे, टाटा मोटर्स एम्प्लॉईज युनियन के अध्यक्ष सचिन लांडगे, कार्याध्यक्ष अशोक माने, सचिव दलवी, नगरसेवक सागर गवली, दिनेश यादव, अविरत श्रमदान संस्था के दिगंबर जोशी, डॉ. निलेश लोंढे, विश्राम कुलकर्णी, सायकल मित्र बाप्पू शिंदे, डॉ. आनंद पिसे, पिंपरी चिंचवड मनपा पर्यावरण विभाग के सहशहर अभियंता संजय कुलकर्णी आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, देश की प्रमुख नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे ‘नमामि गंगा अभियान’ की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी नदी प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सरकार, प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, युवक, गृहिणी, कामगार, उद्यमी और आम नागरिकों का सहभाग हासिल करने के लिए इस रिवर सायक्लोथॉन का आयोजन किया है जा रहा है। इसके आयोजन का यह दूसरा साल है।