घर जाकर वैलेंटाइन विश करना पड़ा महंगा

पिंपरी । सँवाददाता : फूलों का गुलदस्ता लेकर घर में जाकर युवती को वैलेंटाइन डे विश करना एक युवक को महंगा साबित हुआ है। युवती की मां द्वारा विरोध किये जाने पर युवक ने उनके साथ विवाद किया जिसके चलते युवती ने सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 14 फरवरी को रात साढ़े आठ बजे के करीब चिखली में यह घटना घटी। 19 वर्षीय युवती की शिकायत के अनुसार चिखली पुलिस ने परेश पाखले (निवासी आकुर्डीगांव, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परेश गत दो माह से युवती का पीछा कर रहा था। उसकी एक सहेली से उसका नँबर हासिल कर वह युवती से नजदीकियां बढाने की कोशिश कर रहा था। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन युवती के घर जाकर उसे विश करने की उसने ठानी थी। इसके अनुसार वह रात साढ़े आठ बजे युवती के घर पहुंचा और डोरबेल बजाने के बाद जैसे ही युवती बाहर आई उसने फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट उसकी ओर फेंक दिया। इसी दौरान युवती की माँ ने युवती को आवाज दिया और परेश के आने की खबर मिलते ही वह नीचे आयी। जब मां ने उसे यहां से निकल जाने को कहा तो वह उनके साथ विवाद करने लगा। यही नहीं वह गालीगलौज करते हुए युवती की ओर बढ़ने लगा तब वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला। इसके बाद युवती ने चिखली पुलिस थाने पहुंच कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।