जम्मू कश्मिर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र के युवा पुणे में

पुणे : समाचार ऑनलाइन  – केन्द्रीय गृहमंत्रालय तथा क्रीड़ा मंत्रालय के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पुणे में कश्मिरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जम्मू कश्मिर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों के करीबन 130 युवक, युवतियां शामिल हुए हैं। 16 फरवरी तक उक्त कार्यक्रम चलेगा।

मंगलवार की दोपहर पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य सभागृह में इस कार्यक्रम का उद्घटन किया गया। इस समय पुलिस सहआयुक्त डॉ. रविंद्र शिसवे, भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय के उपकुलपति माणिकराव सालुंखे, अतिरिक्त जिलाधिकारी साहेबराव गायकवाड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक यशवंत मानखेड़कर ने कहा कि जम्मू कश्मिर के युवाओं को महाराष्ट्र की संस्कृति, कला, विज्ञान, शैक्षणिक तथा औद्योगिक विकास, बदलती जीवनशैली से रूबरू कराना तथा युवाओं को मुख्य धारा में लाने हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्हें यहां शिक्षा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र द्वारा कोशिश की जाएगी। इस समय उपस्थित मान्यवरों ने भी युवाओं को मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के लिए जम्मू कश्मिर के अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बडगाम, श्रीनगर, पुलवामा आदि आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों के कुल 130 युवक, युवतियां तथा पुणे जिले की कई सामाजिक संस्थाएं शामिल हुई हैं।