छेड़छाड़ के शक में मारपीट का शिकार हुए युवक की मौत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  छात्रा से छेड़छाड़ के शक में मारपीट का शिकार हुए 20 साल के एक पिछड़े वर्ग के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चाकण की मेदनकरवाडी में 4 अगस्त को यह वारदात हुई। इस मामले में चाकण पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या व एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य एक फरार चल रहा है।
मृतक की शिनाख्त आकाश बाबुराव शेलार (20) के रूप में हुई है, जिसकी 11 अगस्त को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके पिता बाबुराव नामदेव शेलार (45, निवासी मेदनकरवाडी, चाकण, पुणे) की शिकायत के आधार पर चाकण पुलिस ने अमित उर्फ आण्णा बजरंग माने, पद्माकर चितलेवाड, संदीप किसन कुसालकर, गणपत लेहार, आकाश दौंडकर, सागर विटकर को गिरफ्तार कर लिया है। उनका सोन्या तामलगे नामक साथी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
चाकण पुलिस के मुताबिक, आकाश शेलार मेदनकरवाड़ी का रहने वाला था। 4 अगस्त की रात करीब 8 बजे 7 लोगों ने फावड़े के डंडे से उसे बेरहमी से पीटा था। उन्हें शक था कि, वह एक छात्रा से छेड़छाड़ करता था, जो एक आरोपी की पहचान वाली है। आकाश को 4 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बुरी तरह जख्मी था। पीड़ित के पिता ने पहले पुलिस को मामले की जानकारी इसलिए नहीं दी थी, क्योंकि आरोपियों ने उनके बेटे का इलाज कराने का वादा किया था। 11 अगस्त को आकाश की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।