2 पिस्तौल के साथ क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा युवक

पिंपरी। सँवाददाता : अवैध रूप से असलहे रखने के मामले में पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के युनिट तीन की टीम ने एक युवक पर शिकंजा कस लिया है। उसके पास से दो देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश श्रीमंत चव्हाण (23, निवासी देहूगांव, पुणे) है। युनिट तीन के पुलिस सिपाही सागर बालासाहेब जैनक की शिकायत के आधार पर चाकण पुलिस ने गणेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बॉम्बे पोलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर से मिली जानकारी के अनुसार, चाकण इलाके में पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस सिपाही सागर जैनक को मुखबिर से पता चला कि, एक युवक खेड़ के भांबोली चौक में पिस्तौल बिक्री के लिए आने वाला है। इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश कांबले, कर्मचारी विठ्ठल सानप, गंगाधर चव्हाण, हजरत पठाण, दादा पवार, सचिन मोरे, योगेश्वर कोलेकर, यदु आढारी, जमीर तांबोली, त्रिनयन बालसराफ, राजकुमार हनुमंते, सागर जैनक, महेश भालचिम की टीम ने भांबोली फाटा से शिंदेगांव रोड पर जाल बिछाकर गणेश को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से दो देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस 82 हजार रुपए के असलहे बरामद किए गए।