पुणे : पुणे में हिरण पालने की वजह से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सहकारनगर के अण्णाभाऊ साठे निवासी चंद्रा दानलिह आवजी (उम्र 19) गिरफ्तार किये गये शक्स का नाम है।
धनकवडी पुलिस ने जाल बिछाकर तलजाई पठार स्थित वन विभाग की सीमा में कारवाई की थी। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से हिरण मिला। वन्यप्राणी सुरक्षा कानून के अंतर्गत उस पर मामला दर्ज किया गया। उसे यह हिरण कहा मिला,किसे बेचने वाला था इसकी जांच की जायेगी।
Comments are closed.