अवैध धंधों के खिलाफ युवा आरपीआई ने दोहराई चेतावनी

पिंपरी। संवाददाता : आरपीआई (आठवले गुट) की युवा इकाई ने पिंपरी चिंचवड शहर के अवैध धंधों के खिलाफ यलगार करते हुए इन धंधों को बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दोहराई है। आरपीआई की युवा इकाई के पश्चिम महाराष्ट्र युवक उपाध्यक्ष सुरेश निकालजे और चिंचवड़ विधानसभा इकाई के अध्यक्ष यशवंत सूर्यवंशी ने इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें पुलिस को 29 जुलाई तक अवैध धंधे बंद करने की मांग को लेकर आयुक्तालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दोहराई है।

आरपीआई के ज्ञापन में पिंपरी चिंचवड़ शहर में अलग अलग जगहों पर शुरू अवैध धंधों की पोलखोल करते हुए कहा गया है कि, पिंपरी थाने की पिंपरी चौकी के पास बौद्ध विहार के पास, नाणेकर चाल, मिलिंदनगर मस्जिद और डिलक्स माॅल के पास खुले आम मटका का अड्डा चल रहा है। वाकड थाने की कालेवाडी चौकी की सीमा में एक महिला का मटका और सोरट का अवैध धंधा शुरू है। पिंपले सौदागर काटे पेट्रोल पंप के सामने मटका और सोरट के अड्डे दिनदहाड़े शुरू है।

सांगवी थाने की पिंपले सौदागर पुलिस चौकी की सीमा में गणाधीश सोसायटी के पास नदी किनारे एक मटका का अड्डा बीते चार सालों से अविरत शुरू है। अवैध धंधों के खिलाफ शहरभर कार्रवाई की गई मगर यहां का अड्डा कभी बन्द नहीं हो सका। इस अड्डे को किसका आशीर्वाद है? यह सवाल उठाते हुए निकालजे और सूर्यवंशी ने अवैध धंधों को बंद कराने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दोहराई है। यह पत्र पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस महानिदेशक से लेकर सीएमओ और पीएमओ तक भेजा गया है।