युवक ने पुलिस कर्मी के सिर पर फोड़ी बिअर की बोतल

 

पुणे प्रतिनिधि

शराब देने की मांग कर बहस कर रहे युवक को समझाने गए पुलिस कर्मी के सिर पर युवक ने बिअर की बोतल फोड़ी जिसमें वह घायल हो गए। यह घटना पुणे के हड़पसर इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर हड़पसर पुलिस थाने में ओंकार उर्फ बंटी काकड़े (महादेवनगर, हड़पसर) पर मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ पुलिस कर्मी रवि रतन राठौड़ ने शिकायत दी है।

17 मार्च की रात करीब 11 बजे राठौड़ अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। उस समय उनके पहचान के आबा साले नामक एक शख्स से दो युवक बहस कर रहे थे। दोनों आबा से शराब देने की मांग कर रहे थे। यह देख राठौड़ वहां गए और युवकों को समझाने लगे कि शराब की दूकान बंद है और आप दोनों गलत कर रहे हैं। यह सुनने के बाद गुस्साए ओंकार नामक युवक ने राठौड़ से गालिगलौज की और उनके सिर पर बिअर की बोतल फोड़ी और भाग गए।

ReplyForward