शादी के लिए बार-बार ब्लैकमेल करने से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की, आरोपी गिरफ्तार 

 

नाशिक : समाचार ऑनलाईन – नाशिक की रोशनी हिरे आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपी शिवाजी केदार को गिरफ्तार कर लिया हैं । आरोपी केदार दवारा शादी के लिए बार बार ब्लैकमेल किया जा रहा था । इसी से तंग आकर रोशनी ने रविवार 2 जून को आत्महत्या कर ली । रोशनी ने  आशाराम बापू पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी । इस मामले में रोशनी की मां ने शिवाजी केदार के खिलाफ गंगापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है । इसके बाद पुलिस ने शिवाजी केदार को गिरफ्तार कर लिया है ।

20 जून को रोशनी की शादी होने वाली थी 

20 वर्षीय रोशनी हिरे की 20 जून को शादी होने वाली थी । लेकिन आरोपी शिवाजी केदार उसे बार बार शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था । कुछ फोटो के आधार पर शिवाजी पिछले कुछ महीनों से उसे  परेशान कर रहा था । केवल रोशनी को ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था । शिवाजी की इससे पहले दो बार शादी हो चुकी है । इसके बावजूद रोशनी से बार बार शादी की मांग कर रहा था ।
रोशनी की तीन शादी टूट चुकी थी
इससे पहले आरोपी  रोशनी की दो बार तय हो चुकी शादी तुड़वा चुका था. तीसरी बार जिस लड़के से रोशनी की शादी होने वाली थी उससे मुलाकात करके केदार ने अपने और रोशनी के बीच प्रेम संबंध होने की झूठी बात बताई थी।  इसके कारण रोशनी की तीसरी बार शादी टूट चुकी थी । शादी नहीं होने से निराश होकर रोशनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।