फिरौती के लिए युवा व्यवसायी का अपहरण

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – फिरौती के लिए एक 30 वर्षीय युवा व्यवसायी को अगवा करने के बाद जबरन कैद कर उसके साथ मारपीट किये जाने की वारदात सामने आई है। पिंपरी चिंचवड से सटे चाकण में हुई इस वारदात को सुलझाने के साथ चाकण पुलिस ने शनिवार को चार शातिर बदमाशों पर शिकंजा कस लिया है। उनसे जबरन वसूली गई नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
तापस रंजन गिरी (30, निवासी बालाजीनगर, नर्मदा पार्क, मेदनकरवाडी, मूल निवासी गडसाई, बालीअपाल, जलेश्वर, जि. बालासोर, ओरिसा) ऐसा अपहृत व्यवसायी का नाम है। उसका पानी और कोल्डड्रिंक सप्लाई का कारोबार है। उसकी शिकायत के आधार पर चाकण पुलिस ने चेतन शिवाजी राऊत (36, निवासी बलुते आली, चाकण, पुणे), दिशांत अशोक केलकर (30, निवासी दत्त मंदिर के सामने, चाकण, पुणे), सौरभ प्रशांत इंगले (19, निवासी झित्राईमला, चाकण, पुणे), गणेश प्रकाश नाईक (20, निवासी भुजबल आली, चाकण, पुणे) नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चेतन राउत और गणेश नाइक के खिलाफ चाकण थाने में सेंधमारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
चाकण पुलिस के मुताबिक, गिरी पानी और कोल्डड्रिंक सप्लाई का कारोबार करते हैं और बालाजी नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 6 जनवरी की रात नौ बजे चाकण गांव के करीब स्वच्छता गृह के पास वे लघुशंका के लिए रुके थे तब उक्त चार बदमाश उनके पास आये और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर अगवा कर लिया। उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक पोल्ट्री फार्म के पास ले गए। यहां उनकी जेब से 15 हजार रुपये नकदी निकाल ली और अपने कर्मचारियों को फोन कर उनसे पैसे मंगाने को लेकर धमकाने लगे। दूसरे दिन रात आठ बजे तक उन्हें अज्ञात जगह पर कैद कर रखा गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद उन्होंने चाकण पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार, डिटेक्शन ब्रान्च के हवलदार सुरेश हिंगे, संजय जरे, हनुमंत कांबले, संदीप सोनवणे, वीरसेन गायकवाड, अनिल गोरड, निखिल वरपे, मनोज साबळे, अशोक दिवटे, नितीन गुंजाल, प्रदीप रालें कि समावेश वाली टीम ने चारों आरोपियों पर शिकंजा कस कर उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया।