आप ‘उनके’ योग्य वारिस लगते हैं ; बीजेपी ने राहुल गांधी को सुझाया दूसरा ‘सरनेम’

नई दिल्ली:  समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता बिल के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए ‘भारत बचाओ’ रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला किया. साथ ही, उन्होंने अपने रेप इन इंडिया बयान के लिए माफी मांगने से स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया. भाजपा की ओर से माफ़ी के लिए उठ रही मांग का कड़ा जवाब देते हुए राहुल ने कहा, “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, बल्कि राहुल गांधी है. इसलिए मैं कभी माफी नहीं मांगूगा.”

इसके बाद भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जी. वी. नरसिंह राव ने राहुल का नया उपनाम सुझाया है. उन्होंने राहुल को सुझाव दिया कि, “आपको सरनेम के रूप में गाँधी नहीं बल्कि जिन्ना सरनेम ज्यादा अच्छा जंचता है.” वह यही नहीं रुके. आगे कहते हैं, “आपके लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है. आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है.”  बता दें कि राव ने अपने ट्वीट के जरिए राहुल पर हमला बोला है और इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को भी टैग किया है.

बता दें कि राहुल के सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शनिवार को ट्वीट के जरिए उन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, “वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.”

राहुल गांधी ने देश में लगातार बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर झारखंड की रैली से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया था. राहुल ने भाषण में कहा, मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. लेकिन आप जहां भी देखें, सिर्फ रेप इन इंडिया है. उस पर कल संसद में नारेबाजी की गई. बीजेपी ने मांग की कि राहुल देश से माफी मांगें. लेकिन राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.

राहुल ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पूर्वोत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से धधक रहा है। आर्थिक मंदी, बेरोजगारी के मुद्दे अनसुलझे हैं। इससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी विवाद खड़ा कर रही है। लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं। राहुल ने यह कहकर अपनी भूमिका स्पष्ट की कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था।

visit : punesamachar.com