सिर्फ 25 रुपए में रेलवे की ‘इस’ सुविधा का आप भी लें सकते हैं लाभ, जानें  

समाचार ऑनलाइन– आमतौर पर देश में यातायात के लिए सबसे अधिक रेलवे सेवा का इस्तेमाल होता है. इसलिए भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाओं की शुरुआत की जाती है. लेकिन काफी लोगों को रेलवे की कई सेवाओं और योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती. इसलिए आज इस खबर के जरिए हम आपको रेलवे की उस सुविधा के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनका आप भी फायदा उठा सकते हैं.

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ते में रूम बुक करने की सुविधा देती है।  ये रूम AC और नॉन AC होते हैं. इनमें आप सिंगल और डबल बेड रूम बुक करवा सकते हैं, वो भी मात्र 25 रुपये में. जी हां,  सिर्फ 25 रुपये में आप रेलवे का रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं.

जानें रेलवे में रूम बुक करने का रेट कार्ड…

अगर आप 3 घंटे के लिए रूम बुक करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

  • 4 से 6 घंटे के लिए 40 रुपये।
  • 7 से 9 घंटे के लिए 50 रुपये।
  • 10 से 12 घंटे के लिए 60 रुपये।
  • 13 से 15 घंटे के लिए 70 रुपये।
  • 16 से 18 घंटे के लिए 80 रुपये।
  • 19 से 21 घंटे के लिए 90 रुपये।
  • 22 से 24 घंटे के लिए 100 रुपये।
  • 48 घंटे के लिए 200 रुपये।

5 रुपये की मिलेगी छूट

इतनी सस्ती रूम बुकिंग पर आप और छुट भी प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, अगर आप रूम बुकिंग का पेमेंट डिजिटली करते हैं तो आपको 5 रुपये की छूट मिलेगी.

जानें कैसे बुक किया जा सकता है रिटायरिंग रूम…

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए आपको अपना अकाउंट खोलना होगा।
  • अब PNR नंबर ऑप्शन में पीएनआर नंबर डालें।
  • इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार रिटायरिंग रूम या डॉर्मिटरी बुक कर सकते हैं।

रूम ऐसे करें कैंसिल…

यदि आपने रिटायरिंग रूम बुक क्र लिया है और किसी कारणवश कैंसिल करवाना है, तो आप चेक के 48 घंटे पहले बुकिंग कैंसिल करा सकते हैं. इसके बाद आपकी 20 फीसदी राशि कट जाएगी। लेकिन अगर आपने रिटायरिंग रूम को चेक इन से 24 घंटे पहले रद्द करते हैं, तो आपकी 50 फीसदी राशि काट ली जाएगी.

सिर्फ ‘ये’ पैसेंजर ले सकते हैं लाभ

बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ वे पैसेंजर ही उठा सकते हैं, जिनकी टिकट कंफर्म हो गई है. साथ ध्यान दे कि यह सेवा देश के हर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है।

visit : punesamachar.com