योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल, डीजल के दाम

लखनऊ(आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है जिससे प्रदेश में मंगलवार से इन दोनों की कीमतें बढ़ जाएंगी। एक लीटर पेट्रोल अब पहले से 98 पैसे मंहगा हो जाएगा, वहीं डीजल की कीमत 2.35 रुपये बढ़ जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 26.80 प्रतिशत तथा डीजल पर 17.48 प्रतिशत करने के बाद इनकी कीमतों में वृद्धि हुई है। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से घरेलू तथा परिवहन क्षेत्र पर सीधा असर पड़ेगा।