Yogesh Behl | भूतपूर्व महापौर योगेश बहल को सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट प्रदान

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। Yogesh Behl | महामारी कोरोना के संकटकाल में लोगों की निरपेक्ष और प्रामाणिक सेवा कर कई मरीजों की जान बचाने के लिए किए गए सेवाकार्य के लिए पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के भूतपूर्व महापौर राष्ट्रवादी कांग्रेस के मौजूदा वरिष्ठ नगरसेवक योगेश बहल (Yogesh Behl) को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ‘सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट’ (certificate of commitment) प्रदान किया गया है। उनके द्वारा कोरोनाकाल में किये गए सेवाकार्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस (world book of records) ने दखल ली है। बहल की इस उपलब्धि की चहुँओर सराहना की जा रही है।
इससे पूर्व कोरोना के संकटकाल में किये गए उनके सेवाकार्य की दखल राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भी ली थी। सांसद सुले ने तो खुद सोशल मीडिया पर योगेश बहल के कामों और योजनाओं की जानकारी प्रसारित की थी। पिंपरी के संत तुकारामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष मेहबुब सय्यद (Mehboob Sayyed) के हाथों राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता योगेश बहल को उक्त सर्टिफिकेट और सम्मानचिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर ज्ञानेश्वर कांबले, शेरबहाद्दूर खत्री, केड. लक्ष्मण रानवडे, महेंद्र शर्मा, विरेंद्र बहल, देशभूषण दुड्डू, हरप्रीत सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 

गत 35 सालों से योगेश बहल पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे लगातार छठी बार नगरसेवक चुने गए हैं। उन्होंने महापौर, स्थायी समिति सभापति, सभागृह नेता जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभाई है। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा ईश्वरदास बहल चैरिटेबल ट्रस्ट पुणे, के अध्यक्ष के रूप में भी वे कार्यरत हैं। इस चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से विगत 20 सालों से विविध समाजोपयोगी उपक्रम चलाए जा रहे हैं। गत डेढ़ साल से महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में यह ट्रस्ट लगातार कार्यरत है। इसके जरिए महामारी को लेकर जागरूकता, प्रतिबंध के उपायों के साथ ही जरूरतमंद मरीजों को बेड, आईसीयू, दवाइयां, ऑक्सीजन व अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई जिससे कइयों की जान बच सकी।

 

 

 

Weather Alert | मुंबई, ठाणे, पुणे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी; पालघर जिले में ‘रेड अलर्ट’