मुंबई: समाचार ऑनलाइन- काफी लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर पर यो यो हनी सिंह का नया वीडियो एल्बम ‘लोका’ मंगलवार को रिलीज हो गया है. इसमें हनी अपने पुराने रेपर लुक में नजर आए, लेकिन पहले से काफी मोटे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वे लडकियों के साथ यॉट पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही हमेशा की तरह इस सॉंग में भी पार्टी, शराब जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
हनी सिंह और लिटिल गोलू ने गाने के बोल लिखे हैं. हनी सिंह के प्रोडक्शन में बने इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने को एक पार्टी सॉंग बनाने की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन इतना दमदार नजर नहीं आया. हालाँकि अपलोड के कुछ ही घंटे में सॉंग को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Comments are closed.