आज से बारहवीं की परीक्षा शुरू

 पुणे – महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली बारहवीं की परीक्षा मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। राज्य के 3 हजार 36 केन्द्रों पर उक्त परीक्षा होगी जिसके लिए 15 लाख 5 हजार 27 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। अनुचित घटनाएं रोकने हेतु पूरे राज्य में 273 फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए है।

मंडल की अध्यक्षा डॉ. शकुंतला काले ने सोमवार को बताया कि मंडल के पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मंुबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातुर, तथा कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों द्वारा परीक्षा ली जाएगी। 18 फरवरी से शुरू होनेवाली परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण किए हुए परीक्षार्थियों में से 8 लाख 43 हजार 552 लड़के तथा 6 लाख 71 हजार 325 लड़कियों का समावेश हैं। उक्त सभी परीक्षार्थियों ने 9 हजार 923 कनिष्ठ महाविद्यालयों से पंजीकरण किया है।

परीक्षा के दौरान अनुचित घटनाओं को रोकने के लिए 273 फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दक्षता समिति भी गठित की गई है। एक महिलाओं का भी फ्लाइंग स्क्वाड होगा। साथ ही महानगरपालिका का भी फ्लाइंग स्क्वाड होगा। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक साधन, स्मार्ट फोन अथवा साधा फोन लेकर नहीं जा सकते। पर्यवेक्षकों समेत केन्द्र निदेशक, परीक्षकों को भी परीक्षा के दौरान मोबाइल के इस्तमाल पर पाबंदी लगाई गई है। इस संदर्भ में सूचना दी गई है। केन्द्र पर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले उपस्थित रहे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मंडल की 020 25705271, 25705272 इस हेल्पलाइन नंबर पर अथवा विभागीय मंडल से संपर्क कर सकते है।