शाओमी’ ने लांच की ‘इलैक्ट्रिक साइकिल’, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 40 KM

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने नई फोल्डेबल इलैक्ट्रिक बाइसाइकिल पेश की है। शाओमी अब तक स्मार्टफोन के लिए जाना जाता था। लेकिन, भारत जैसे कई देशों में इसका बढ़ता पॉपुलैरिटी देख कंपनी ने और भी कई तरह-तरह की चीज़े बनानी शुरू कर दी है। अब शाओमी ने Qicycle Electric नामक इलैक्ट्रिक साइकिल लांच की है।

इलैक्ट्रिक साइकल की कीमत-
रिपोर्ट्स के  मुताबिक, इस इलैक्ट्रिक साइकल की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 30 हजार रुपये रखी गई है। इस साइकल का डिजाइन बहुत ही साधारण है। इसके हैंडलबार के बीच में एक लाइट-सेंसिटिव डिस्प्ले लगी है वहीं इसमें गियर, स्पीड, बैटरी पावर और लाइट्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 40 KM –
इस इलैक्ट्रिक साइकल में 5.2Ah की लीथियम बैटरी लगी है जो 40 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में मदद करती है। इलैक्ट्रिक मोड में इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं यह साढ़े 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

फीचर्स –
– साइकल में तीन राइडिंग मोड्स (प्योर पेडल, बूस्ट और इलेक्ट्रिक) दिए गए हैं।
– साइकल के हैंडलबार के बाईं ओर पावर स्विच, हॉर्न बटन और हाई-लो गियर स्विच लगा है।
– इसमें गियर, स्पीड, बैटरी पावर और लाइट्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
– एक लाइट-सेंसिटिव डिस्प्ले दी गयी है।
–  5.2Ah की लीथियम बैटरी।