चिंताजनक ! अमेरिका से भारत को मिलने वाली ‘यह’ सुविधा होगी बंद

नई दिल्ली : अमेरिका की तरफ से लगातार विश्व के देशों के साथ होने वाले व्यापार की शर्तों को कड़ा करना जारी रखा है. चीनी सामानों पर शुल्क बढ़ाने के बाद अब अमेरिका ने तुर्की की तरफ अपनी नज़र शख्त कर ली है । तुर्की के टैरिफ में छूट की सामान्य व्यवस्था (GPS) का लाभ बंद कर दिया है ।

क्या है GPS

GPS अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना व्यापार कार्यकर्म है । यह कार्यकर्म कुछ गिने चुने लाभार्थी देशों के हज़ारों उत्पादों को शुल्क से छूट देकर आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था । तुर्की के यह लाभार्थी देश का दर्जा 17 मई से समाप्त हो गया है । इसी साल 4 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस छूट को समाप्त करने की घोषणा की थी।

भारत के GPS दर्जे को लेकर फ़िलहाल कोई संकेत नहीं

वैसे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने भारत के GPS दर्जे को लेकर फ़िलहाल कुछ नहीं कहा है । हालांकि कुछ अपुष्ट खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के हाल के दौरे के बाद कहा था कि अमेरिकी चुनाव के पहल अमेरिका ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा है।

चुनाव बाद लिया जा सकता है फैसला

हाल के हफ्तों में  अमेरिका के कई सांसदों और उद्योग प्रतिनिधियों ने ट्रम्प सरकार को पत्र लिख कर भारत में नई सरकार के गठन होने तक आदेश को रोके रखने का आग्रह किया था । गुरुवार को अमेरिका की तरफ से जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि लाभार्थी विकासशील देश के रूप में तुर्की का दर्जा 17 मई को समाप्त हो रहा ह । अमेरिका ने 1975 में जीएसपी लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा दिया था ।