अंतरिक्ष में बनने जा रहा दुनिया का पहला Hotel, रेस्ट्रा, सिनेमा के अलावा मिलेंगी कई सुविधाएं

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : सब कुछ सपने जैसा और एकदम अजीब। धरती पर रहने वाला इंसान आज धरती के बाहर कुलांचे भर रहा है, इसलिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है। एक कदम आगे बढ़ते हुए अब होटल खोलने की बात की जा रही है। जी हां, ठीक सुना आपने। धरती के बाहर स्पेस में भी होटल खुलने जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2027 तक इस होटल को पूरा भी कर लिया जाएगा। इसमें 400 लोगों के लिए व्यवस्था होगी। इस होटल में क्रू मेंबर्स के लिए अलग क्वॉर्टर्स से लेकर हवा, पानी और बिजली की उपलब्धता होगी। यही नहीं, इस होटल में थीम वाले रेस्टोरेंट, हेल्थ स्पा, सिनेमाहॉल, जिम, लाइब्रेरी, कॉन्सर्ट वेन्यू, पृथ्वी को देखने के लिए एक लाउंज, बार और कमरे भी होंगे।

दरअसल, Orbital Assembly इस पर काम कर रही है। 3 साल पुरानी यह कंपनी पृथ्वी की निचली कक्षा में 2025 तक इस पर काम शुरू कर देगी। उनके अनुसार, यह होटल हर 90 मिनट में ग्लोब का एक चक्कर पूरा कर लेगा। अगर कोई व्यक्ति चाहता है तो वो 20×12 मीटर के एक मॉड्यूल को खरीद भी सकता है। यह एक तरह से उनके लिए प्राइवेट विला जैसा होगा। STAR (Structure Trust Assembly Robot) नाम का एक रोबोट इसके शुरुआती आकार को तैयार करेगा। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले कंपनी को गुरुत्वाकर्षण से जुड़ी टेस्टिंग पूरी करनी होगी।

इस खबर के पहले हालांकि कैलिफोर्निया की एरोस्पेस कंपनी ऑरियन स्पैन ने भी दावा किया है कि वह  2024 तक अंतरिक्ष में यात्रियों को ले जाने की योजना बना रही है। इसके लिए वह ऑरोरा नामक अंतरिक्ष स्टेशन बनाने में जुटी है। कैप्सूल के आकार का यह स्पेस स्टेशन एक निजी विमान जितना बड़ा होगा। एक बार में पांच लोग ही इस स्टेशन में जा सकेंगे और करीब 12 दिन तक रह सकेंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 95 लाख डॉलर (करीब 68 करोड़ रुपये) का खर्चा आएगा।

स्टेशन पर आने वाले यात्री वैज्ञानिक प्रयोगों का हिस्सा बन सकेंगे। एक दिन में करीब 16 सूर्योदयों और सूर्यास्तों का आनंद ले सकेंगे और शून्य गुरुत्वाकर्षण में टेबल टेनिस खेल सकेंगे। कंपनी के संस्थापक फ्रैंक बंगर के मुताबिक, अबतक 30 लोगों ने 80 हजार डॉलर (करीब 57 लाख रुपये) जमा कराकर अपनी सीट बुक करा ली है।

नि:संदेह अंतरिक्ष आकर्षित कर रहा है और होड़ सी मच गई है। कई कंपनियों में वहां पर होटल निर्माण की होड़ मची है। यहां से आप पृथ्वी के विहंगम दृश्य को अपने हृदय में सजो सकेंगे। बस इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी होगी।