World Diabetes Day : जानें डायबिटीज के शुरुआती लक्षण

पुणे : समाचार ऑनलाइन – डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी इंसान को हो जाए तो उसे आजीवन दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। यह बीमारी आपके शरीर में अन्य कई बीमारियों को निमंत्रण देता है। साथ ही डायबिटीज होने से आपको खान-पान पर अधिक धयान देना होता है। हालांकि इस बीमारी को जड़ से तो नहीं मिटाया जा सकता लेकिन दवाइयों और अच्छे खान-पान से इसे नियंत्रण में रखा जा सकता है। इस वजह से इस बीमारी का समय पर पता चलना बेहद जरुरी है। इसके लिए इसके लक्षण जानना भी जरुरी है।

1. बार बार पेशाब आना-
जब शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है तो उस व्यक्ति को बार-बार पेशाब लगता है। शरीर में इकट्ठा हुआ शुगर पेशाब के जरिए शरीर से बाहर आने लगता है।

2. अधिक भूख लगना-
शरीर में शुगर लेवल बढ़ने का एक लक्षण यह भी है कि व्यक्ति को बार-बार भूख लगती है। अगर आपको भी लगे की आपकी भूख पहले से बढ़ गई है तो
अपना शुगर टेस्ट जरूर करवाए।

3. वजन घटना-
अगर आपको भूख भी लग रही है और आपका वजह भी नहीं बढ़ रहा तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।

4 . थकावट-
अगर थोड़ा सा काम करने पर आपको थकावट महसूस करने लगते है या पूरी नींद होने के बावजूत आपको लगता है नींद पूरी नहीं हुई तो आपको शुगर टेस्ट
जरूर करवा कर देख लें।

5. आँखे कमजोर होना-
डायबिटीज का असर आपको पर भी पड़ता है। डायबिटीज के मरीज में रोग की शुरूआत में ही आंखों की रोशनी कम होने लगती है और धुंधला दिखाई
पडने लगता है।

6. ज्यादा प्यास लगना-
डायबिटीज में बार-बार प्यास लगती है। चूंकि पेशाब के रास्ते से शरीर का पानी और शुगर बाहर निकल जाता है जिसके कारण हमेशा प्यास लगने जैसी स्थिति
बनी रहती है।

7. घाव का जल्दी ना भरना-
अगर आपके शरीर में चोट या कहीं घाव लग जाए और यह जल्दी ना भरे, चाहे कोई छोटी सी खरोंच क्यों ना हो, वह धीरे-धीरे बडे़ घाव में बदल जाएगी। इससे
डायबिटीज के लक्षण साफ-साफ दिखाई देते है।