वर्ल्ड कप : शानदार रिकॉर्ड वाले रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड खतरे में है 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार खेलते आये है और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दो शतकों के साथ 319 राण बनाये है ।   लेकिन उनका एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में  है अगर उन्होंने जल्दी से बड़े स्कोर नहीं किये तो उनका यह रिकॉर्ड टूट सकता है ।  रोहित शर्मा ने 150 से ज्यादा रनों की पारी करीब 7 बार खेली है ।   यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है.ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए है ।   गुरुवार को वॉर्नर ने 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली यह वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरी  मौका है जब उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाये है ।
आईसीसी वर्ल्ड कप : एक वर्ल्ड कप में सबसे जायदा छक्के इस है हफ़्ते रोहित का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया ।   रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के नाम 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है ।   लेकिन इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने 17 छक्के लगा कर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा दुबले सेंचुरी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.  उन्होंने अब तक 3 दुबले सेंचुरी लगाई है।  ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 2013 में 209, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 और 2017 में मोहाली के मैदान में नाबाद 208 रन की पारी खेली थी ।
अभी और पांच मैच टीम इंडिया को खेलना है 
टीम इंडिया को सेमी फाइनल से पहले अभी पांच मैच और खेलने है और वह कई और रिकॉर्ड बना सकते है ।   टीम 22 जून को अफगानिस्तान के साथ मैच खेलेगी। अगर इस मैच में विराट कोहली शतक लगाते है तो कई के रिकॉर्ड टूट जायंगे। ये रिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज़ 20000 रन बनाने का है ।
सबसे तेज़ 20000 रन : विराट कोहली इस करिश्मे से महज 104 रन दूर है ।   विराट कोहली ने अब तक 19896 रन बनाये है ।   लारा और सचिन ने 20000 रन बनाने के लिए 453 पारियां खेली थी ।  ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान ने इतने रन के लिए 468 पारियां खेली थी ।