World Cup: ICC ने जारी की कॉमेंटेटर्स की लिस्ट, 3 भारतीय शामिल

लंदन : समाचार ऑनलाइन – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है। इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। वर्ल्ड कप दुनिया की सबसे बड़ी प्रतोयोगिता में से एक है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आईसीसी पूरी तरह तैयार है। अब आईसीसी ने कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। इसकी जानकारी खुद आईसीसी ने दी हैं।

वो तीन भारतीय कॉमेंटेटर्स –
इस लिस्ट में भारत के तीन ही कॉमेंटेटर्स को जगह मिल पाई है। सूची में भारत से सौरभ गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं। जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।

अन्य कॉमेंटेटर्स की लिस्ट –
माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं। हालांकि सूची यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम शामिल हैं।