World Cup: इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने की कॉन्फ्रेंस, विराट ने कही ये बात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होने जा रही है और इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉनफ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप में दवाब को हैंडल करना सबसे बड़ी बात होती है और यह मैच में प्लेइंग कंडीशन से ज्यादा अहम होता है। भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है और विश्व विजेता की दिशा में टीम इंडिया 5 जून को जीत से शुरुआत करना चाहेगी। हमारे सभी गेंदबाज फिट हैं और मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं। यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है और यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की अपेक्षा अब बहुत मजबूत हैं।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मुश्किल टूर्नामेंट है, लेकिन लीग स्टेज में 9 मैच खेलने से टीम को लय पाने का मौका मिलेगा। आगे उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे बात करते हुए कहा कि ‘वर्ल्डकप में धोनी की भूमिका काफी बड़ी है। वनडे प्रारूप में वह सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह तेजी से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं इसलिए वह इस विश्वकप के बड़े खिलाड़ी हैं।’

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।