World Cup 2019: कल भारत से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, 23 साल से नहीं हारी है टीम इंडिया

लंदन (समाचार एजेंसी) : समाचार ऑनलाईन –  वर्ल्ड कप 2019 में भारत कल वेस्ट इंडीज के साथ भिड़ेगी। मौजूदा समय में भारत जबरजस्त फॉर्म में है। विश्वकप में भारत और इंडीज का अब तक कुल 8 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमे 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं, वहीं 3 मुकाबले इंडीज के नाम रहे हैं। दोनों टीम विश्वकप 2019 में एक और मुकाबले के लिए तैयार हैं।  ये मुकाबला 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि इसी मैदान पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। 

हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि भारत का पलड़ा वेस्ट इंडीज पर भारी है। इस विश्वकप में भी भारत अपने सभी मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है, लेकिन वेस्ट इंडीज हमेशा ही उलटफेर करने की क्षमता रखती है और भारतीय टीम को किसी भी सूरत में इंडीज टीम को हल्के में नही लेना चाहिए।

भारत- वेस्टइंडीज रिकॉर्ड –
9 जून 1979 को भारत और इंडीज के बीच यह पहला एकदिवसीय मुकाबला था। भारत ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज ने बड़ी ही आसानी से गॉर्डन ग्रीनीज के शतक के दम पर 51.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

25 जून 1983 का का वो दिन कौन भूल सकता है। इसी दिन भारत ने इंडीज को हराकर अपना पहला विश्वकप जीता था। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गया था पर मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल ने कुछ ऐसा जादू चलाया कि वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ उस जाल में फंस गए और भारत ने इंडीज को 140 रनों पर समेट कर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया।

10 मार्च 1992 – विश्वकप क्रिकेट में 9 साल के बाद इस दिन ये दोनों टीमें टकराईं। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान अज़हरुद्दीन के 61 रनों के सहारे भारत ने 197 रन बनाए।  बारिश के चलते इंडीज को 46 ओवर में 195 का लक्ष्य मिला जिसे उसने 40.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

21 फरवरी 1996  – ग्वालियर में खेले गए इस विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 173 रन बनाए। जवाब में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार 70 रन बनाते हुए भारत को 39.4 ओवर में मैच जिता दिया।

20 मार्च 2011 – 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्वकप में ये दो देश भिड़े। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युवराज सिंह के शानदार 113 रनों की बदौलत 268 रन बनाए।  जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 188 रन पर ऑल आउट हो गई।  ज़हीर खान ने मात्र 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।