World Cup 2019: इन चार टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय, जानें क्या है पूरा गणित 

लंदन : समाचार ऑनलाइन –  भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 का आगाज बेहद शानदार तरीका से हुआ है। मौजूदा समय में टीम इंडिया 4 नंबर पर है। हालांकि जैसे-जैसे मैच खेला जा रहा है। धीरे-धीरे सेमीफाइनल को लेकर तस्वीर भी साफ होती जा रही है। मौजूदा समय को देखते हुए इस रेस में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत नज़र आ रहा है।

जानें क्या है पूरा गणित –
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम चार मुकाबले जीतना जरूरी है। हालांकि 4 सिर्फ मैच जीतने पर अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं अगर 9 में से 5 मुकाबले कोई टीम जीत ती है तो वो टीम सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। हालांकि कि इसके लिए भी नेट रन रेट के मामले में किस्मत अच्छी होना जरूरी है। मुकाबले में नौ में से सात मुकाबले जीतने का मतलब है कि टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बल्कि वो टॉप पर भी रह सकता है। छह मुकाबला जीतने की हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

प्रदर्शन के हिसाब से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अधिकतम मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएंगी. ऐसे में चौथे स्‍थान के लिए सात टीमों के बीच मुकाबला होगा। इसका मतलब ये हुआ कि शीर्ष टीमें क्रमशः 7, 8 और 9 या फिर 8, 8 व 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। लीग चरण में 45 मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में मान लीजिए कि शीर्ष तीन टीमों ने इनमें से 24 (9+8+7) मैच जीत लिए।  उसके बाद बचे 21 मैचों को सात टीमों में बांट दीजिए तो तीन जीत हुईं।  ऐसे में जिस भी टीम का नेट रन रेट अधिक होगा वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

इन चार टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय –
ऑस्ट्रेलिया –
6 मैचों में 5 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में फिलहाल 10 अंक हैं।

भारत – टीम इंडिया फिलहाल 7 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है लेकिन खास बात ये है कि टीम इंडिया ने अभी तक सबसे कम सिर्फ 4 मैच खेले हैं और वो भी बड़ी टीमों के खिलाफ। भारत को अब अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है।

इंग्लैंड –अब तक इंग्लैंड को 5 में से 4 मैचों में जीत मिली है। आने वाले मैचों में इंग्लैंड को श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है।

न्यूज़ीलैंड – पांच में 4 मैचों में जीत के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है। आने वाले दिनों में उन्हें वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।