World Cup 2019 : हारने के बाद ‘यह’ टीम हुआ वर्ल्ड कप से बाहर !

लंदन : समाचार एजेंसी – कल गए मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। अंतिम चार में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 10 अंकों की जरूरत है। द. अफ्रीका के छह मैचों में तीन अंक ही है। अगर वह बाकी बचे तीन मैच जीत भी लेती है तो उसके 9 अंक ही होंगे। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

अंक तालिका समीकरण –
अंक तालिका पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका 6 में से 4 मैच गंवा चुकी है, एक मैच उसका रद्द हो गया जबकि एक मैच में उसे जीत मिली। साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 3 ही अंक हैं और अब उसके महज तीन लीग मैच बचे हैं। अगर वो तीनों लीग मैच भी जीत जाती है तो उसके 9 ही अंक हो पाएंगे। वहीं दूसरी टीमों को देखें तो न्यूजीलैंड के 5 मैच में 9 अंक हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड भी 8 अंक हासिल कर चुकी है। भारत के 4 मैच में 7 प्वाइंट हो चुके हैं और अब उसका अगला मैच अफगानिस्तान से है तो ऐसे में उसके भी साउथ अफ्रीका से ज्यादा अंक होने तय ही समझिए। साउथ अफ्रीका का अब वर्ल्ड कप में आगे बढ़ना बेहद मुश्किल है।