World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर का बड़ा खुलासा, बोले ‘इस’ वजह से हारी पाकिस्तान

लंदन : समाचार एजेंसी – कल खेलें गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 89 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के इस हार के बाद हर तरफ कप्तान सरफराज अहमद की आलोचनाएं हो रही है। बता दें कि इस मैच में पूरी तरह टीम इंडिया की पकड़ थी। एक बार भी नहीं लगा कि पाकिस्तान इस मैच में अपनी पकड़ बना रही है। हालांकि मैच के दौरान बारिश ने तीन पर खलल जरूर डाली लेकिन होनी को कौन टाल सकता। पाकिस्तान को कल हर हालत में भारत से हारना था। इस मैच के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बयान सामने आया है।

सचिन ने बताया इस वजह से हारी पाकिस्तान –
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भारत के खिलाफ मैच के दौरान कनफ्यूस्ड नजर आए और टीम अच्छी रणनीति बनाने में असफल रही। मैच के बाद तेंदुलकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि सरफराज कनफ्यूस्ड थे, जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शॉर्ट मिड-विकेट पर फील्डर रखा था और जब शादाब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्लिप में फील्डर लगा रखा था।’

बता दें कि कल खेलें गए मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाये। वहीं डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला था। जबकि टीम छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी।