World Cup 2019: बड़ा खुलासा, भारत से हार के बाद सुसाइड करना चाहते थे पाकिस्‍तान के कोच

लंदन : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप में कई नए-नए चीज़ों का खुलासा हो रहा है। अब पाकिस्तान कोच से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल ये खुलासा खुद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने किया है। उन्‍होंने मैच के बाद कहा कि था कहा कि ‘भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना से टीम काफी दुखी थी लेकिन टीम अब जोश से भरी है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि भारत से हार के बाद वे सुसाइड करना चाहते थे। ये बातें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद कही। मैच के बाद मिकी ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने जब आर्थर से पूछा कि क्‍या आखिरी ओवरों तक पहुंचते-पहुंचते हारिस सोहेल थक गए थे क्‍योंकि करीब होने के बाद भी वे शतक पूरा नहीं कर पाए। इस पर कोच गुस्‍सा हो गए उन्‍होंने कहा कि उसने 59 गेंद में 89 रन की पारी खेली है. ऐसी पारी काफी समय बाद देखने को मिली है. आप लोग अच्‍छी बातें क्‍यों नहीं लिखते हैं। आर्थर ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ मैच के बाद पिछले हफ्ते खिलाड़ी थक गए थे। खिलाड़ी मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे। आर्थर ने आगे कहा कि ‘हमे अब तीन टीमों से भिड़ना है। हम किसी को भी हरा सकते हैं। चाहे न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश।’

बता दें कि वर्ल्‍ड कप में अपना दूसरा मैच खेल रहे हारिस सोहेल ने 59 गेंद में 89 रन बनाए जिससे टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए। मोहम्मद आमिर (49 रन पर दो विकेट), वहाब रियाज (46 रन पर तीन विकेट) और शादाब खान (50 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्‍त गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 259 रन ही बना सका। पाकिस्तान के अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें बरकरार है।