World Cup 2019: भारत से मैच के पहले पाकिस्तान के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

लंदन : समाचार एजेंसी – भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से ही चर्चा में रहा है। इस वर्ल्ड कप भी 16 जून को भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा। अब सबकी नज़र इस मैच पर ही टिकी हुई है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान ने कुल चार मैच खेले है जिसमें उन्हें महज एक जीत ही नसीब हुई। हालांकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया। वहीं दो में उसको हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान 8वें नंबर पर है जबकि भारत केवल दो मैच खेलकर दूसरे नंबर पर है।

इन सबके बाद अब पाकिस्तान टीम का पूरा फोकस 16 जून को इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच पर है। 16 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच मैनचेस्टर में खेला जायेगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘भारत-पाकिस्तान के बीच अब बड़ा मैच है और इस मैच को जीतने के लिए हम पूरी जी-जान लगा देंगे’| बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने अपने गेंदबाजों पर तो हार का गुस्सा निकाला ही इसके साथ ही उन्होंने अपने बल्लेबाजों को भी मैच हारने का दोषी माना। सरफराज ने कहा कि हम एक वक्त पर 140/3 थे लेकिन अगली 15 गेंदों के अंदर ही हमने 3 विकेट गंवा दिए।

कल खेले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया। गौरतलब हो कि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 352 का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन पर ऑल आउट हो गयी थी।