World Cup 2019: इंग्लैंड की जगह पाकिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में!

लंदन : समाचार एजेंसी – भारत से मिली करारा हार के बाद पाकिस्तान ने वापसी की है। दरअसल कल खेले गए मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जबरजस्त तरीका से हरा दिया। पाक ने अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 308 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 259 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका का बुरा दौर शुरू है। इस मैच में हार मिलने के बाद वह वर्ल्ड कप की सेमीफइनल रेस से बाहर हो गई है। वहीं इस बीच पाकिस्तानी फैंस के एक अच्छी खबर नज़र आ रही है।

दरअसल इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अचानक से सेमीफाइनल की रेस में आ गई है। पाकिस्तान की जीत से इंग्लैंड पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है, हो सकता है कि वो मेजबान टीम को ही बाहर कर सेमीफाइनल में पहुंच जाए। पाकिस्तान के अब 6 मैच में 5 अंक हो गए हैं। अगर पाकिस्तान अपने अगले तीनों मैच जीत जाता है तो तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार हैं। वहीं अंक तालिका में पाकिस्तान से ऊपर श्रीलंकाई टीम अगर एक मैच भी हारती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 10 अंक ही हो पाएंगे। बांग्लादेश की टीम भी अगर एक भी मैच हारती है तो उसके भी 10 अंक रहेंगे। बांग्लादेश और श्रीलंका को अभी टीम इंडिया से खेलना है जिसे हरा पाना इन दोनों टीमों के लिए मुश्किल है।

वहीं इंग्लैंड के अभी तीन मैच बचे हैं अगर वो दो मैच गंवा बैठता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार हैं। पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड को अपने बचे हुए तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं। पाकिस्तान को अभी न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है।