World Cup 2019: ICC पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले ‘ये’ बातें 

लंदन : समाचार एजेंसी – दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज और डेथओवर स्पेशिलिस्ट जसप्रीत बुमराह आईसीसी पर जमकर बरसते नज़र आये। दरअसल इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जा रहा है। वहीं बुमराह का कहना है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में जो पिचें बनाई गई हैं उनसे गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही। उन्‍होंने कहा कि ‘इंग्लैंड में सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए बनाई गई पिचें ‘सबसे सपाट ’ है।  साथ ही बुमराह ने इंग्‍लैंड की पिचों से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अब तक सफेद गेंद से जितनी भी क्रिकेट खेली है, मेरा मानना है कि इंग्लैंड की पिचें सबसे सपाट है। इन पिचों पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है।’

शनिवार को भारत अफगानिस्तान के साथ भिड़ेगा। पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर है। अब भारत का अगला मैच  साउथैंप्‍टन में होना है। साउथैंप्‍टन के पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ‘शुरू में अच्‍छा था लेकिन बाद में उस पर शॉट लगाना आसान हो गया था।  उन्‍होंने कहा कि ‘पहले मैच में यहीं खेले थे, उस समय पिच से नई गेंद को मदद मिल रही थी लेकिन यह अच्‍छा विकेट था लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई तो यह बल्‍ले पर सही से आने लगी। आईसीसी पर भड़कते हुए बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में बादल मंडराते रहते हैं और लगता है कि गेंद स्विंग लेगी लेकिन ना तो सीम मिल रही है और ना ही स्विंग।