World Cup 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, जानें कल क्या रहेगा मौसम का हाल

लंदन : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 इन दिनों इंग्लैंड में खेला जा रहा है। लेकिन बारिश ने नाक पर दम कर रखा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। इस वर्ल्ड कप अब तक 4 मैच रद्द हो चुके है। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। बारिश की वजह से अब डर अगले मैच का लग रहा है। 16 जून यानि की कल मैनचेस्‍टर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाना है। लेकिन मौसम को लेकर एक ख़राब खबर सामने आ रही है।

ICC World Cup 2019 weather

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मैच पर बारिश का संकट गहराया हुआ है। भारत और पाकिस्‍तान दोनों के ही मैच बारिश में धुल चुके हैं और इससे दोनों ही टीमें काफी निराश भी हैं। 16 जून रविवार यानी मैच के दिन भी मौसम के हालात मैनचेस्टर में खेल के लिहाज से बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। 16 जून को मैनचेस्टर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है बीच-बीच में हलकी बारिश भी हो सकती है। वातावरण में नमी 9 से 40 प्रतिशत रहेगी।

Image result for World Cup 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, जानें कल क्या रहेगा मौसम का हाल

वैसे मौसम विभाग के अधिकारियों का मानना है कि रविवार को भारतीय और पाकिस्‍तानी फैंस को खेल होते देखना का लाभ मिल सकता है क्‍योंकि दोपहर में हल्‍की बूंदा-बादी की उम्‍मीद है। आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी डेविड रिचर्डसन भी उम्‍मीद कर रहे हैं कि मैच के दिन आसमान हो और पूरा मैच हो सके।