World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होने पर होगा ‘इतने’ करोड़ का नुकसान

लंदन : समाचार एजेंसी – वर्ल्ड कप 2019 इन दिनों इंग्लैंड में खेला जा रहा है। लेकिन बारिश ने नाक पर दम कर रखा है। इस वर्ल्ड कप अब तक 4 मैच रद्द हो चुके है। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा है। वहां के मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर में सुबह के वक्त हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर से फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि कल भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच खराब मौसम के भेंट चढ़ जाता है, तो सबसे ज्यादा नुकसान मैच के प्रायोजकों को होने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश में धुलने की वजह से प्रायोजकों को 100 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बीच में विज्ञापन के लिए 10 सेकंड का समय स्लॉट लगभग 16 से 18 लाख रुपए में बेचे जाते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ये कीमतें उछलकर 25 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं और भारत-पाकिस्तान जैसे हाईवोल्टेज मैच के लिए स्लॉट एडवांस में ही बुक हो जाते हैं। ऐसे में अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो प्रायोजकों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।