World Cup 2019: मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बुमराह को लेकर कही ये बात 

लंदन : समाचार एजेंसी –  वर्ल्ड कप 2019 में भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ खेला जाना है। यह मैच 16 जून यानि की कल खेला जायेगा। इस दौरान सबकी नज़रे भारत-पाक मैच पर टिकी हुई है। भारत को इस वर्ल्ड कप का फेवरेट टीम माना जा रहा है तो वहीं इस पसंद में पाकिस्तान टॉप 4 में भी शामिल नहीं है। पाकिस्तान की टीम रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत के खिलाफ विश्व कप में जीत के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि साल 1992 से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं। इस सभी मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है।

भारत को मात देने के लिए रविवार को पाकिस्तान बल्लेबाजों को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पार पाना होगा। अब तक खेले 2 मैच में बुमराह पांच विकेट झटक चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका अदा की। ऐसे में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि ‘उनकी टीम ने बुमराह से निपटने के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई है’। बाबर ने कहा कि ‘उसके लिए हमने कोई स्पेशल प्लान नहीं तैयार किया है। हम बुमराह का सामना करने के लिए अपनी योजना में कोई बदलाव नहीं करेंगे। सभी के लिए हमारा प्लान एक जैसा होगा’।

बाबर ने माना कि भारतीय टीम की गेंदबाजी मजबूत है लेकिन पाकिस्तानी टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करेगी। भले ही बुमराह फैक्टर को बाबर दरकिनार कर रहे हैं लेकिन वो निश्चित तौर पर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के दिमाग में होगा। 25 वर्षीय इस भारतीय गेंदबाज ने अपने स्लिंग एक्शन से पिछले 2 से 3 सालों में पूरी दुनिया में कहर ढाया है।