World Cup 2019: सेमीफ़ाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दो बैट्समैन चोटिल

लंदन : समाचार ऑनलाईन – वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफइनल के पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के दो बैट्समैन चोटिल हो गए है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बैट्समैन शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए है। खबरों के मुताबिक, शॉन मार्श इंजरी के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। मार्श को नेट सेशन के दौरान चोट लगी थी। अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को बुलाया है।

नेट सेशन में शॉन मार्श को लगी चोट –
नेट सेशन के दौरान शॉन मार्श को पैट कमिंस की गेंद पर चोट लग गई। उनकी दाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि मार्श को गहरी गहरी चोट लगी है और अब वो वर्ल्ड कप में आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप में अब तक मार्श को सिर्फ दो मैचों में मौका मिला था।

वर्ल्ड कप

मैक्सवेल भी हुए चोटिल –
प्रैक्टिस के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल भी घायल हो गए। उन्हें भी नेट सेशन से तुरंत बाहर जाना पड़ा लेकिन स्कैन में पता चला की मैक्सवेल को कोई फ्रैक्चर नहीं है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में वो खेल पाएंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हर हाल में हराना होगा।

बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब वर्ल्ड कप से पहले अच्छे फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन स्टीवन स्मिथ और फिर डेविड वॉर्नर के वापसी के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।