अच्छी भावनाओं के साथ काम करने से मुद्दों को समाधान निकलेगा : गिरीश बापट

पुुुणे : समाचार ऑनलाइन – सभी लोगों में अच्छी व बुरी दोनों तरह की भावनाएं होती हैं। यदि लोग अच्छी भावनाओं में वृद्धि करें तो अधिकांश मुद्दे सरकार के हस्तक्षेप के बिना ही हल हो जाएं। मुझे लगता है कि आज का कार्यक्रम इसका उदाहरण है।फ यह राय पुणे के  नवनिर्वाचित सांसद गिरीश बापट ने व्यक्त की।

अमनोरा येस फाउंडेशन द्वारा सूखाग्रस्त क्षेत्रों में मवेशियों की चारा छावनियों में चारा भेजने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चारे का वितरण सांसद बापट के हाथों किया गया। यहां अमनोरा सिटी कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिरुद्ध देशपांडे एवं भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी माऊली तुपे उपस्थित थे। धर्मवीर शंभूराजे गोशाला, तुकाराम टेकड़ी हड़पसर के मारुति आबा तुपे, पुरंदर स्थित श्री नाथ कृपा सहकारी नागरी के्रडिट सोसायटी के मनोहर धुमाल व बलराम चारा छावनी, नावले के सागर जगताप ने मदद ग्रहण की।

गर्मी के मौसम के अंत में मवेशियों के लिए हरा चारा प्राप्त करना कठिन हो जाता है। यह समस्या हल करने के लिए पांच एकड़ जगह पर अमनोरा मक्का का रोपण किया गया था। इसके लिए अमनोरा के रिसाइकिल पानी का उपयोग किया गया। पांच एकड़ जगह में उगाया गया मक्का व 165 क्विंटल भूसा तीन चारा छावनियों में भेजा गया। कुछ 200 टन चारा करीब 15 गाड़ियों में भरकर भेजा गया।

अमनोरा येस फाउंडेशन के विषय में जानकारी देते हुए अनिरुद्ध देशपांडे ने कहा, ङ्गअमनोरा येस फाउंडेशन मुख्यत: शिक्षा, पर्यावरण व चिकित्सा क्षेत्रों में कार्यरत है। फाउंडेशन के माध्यम से खामगांव में पारधी व आदिवासी समाज के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल चलाया जाता है। जरूरतमंद व होनहार स्टूडेंट्स को शिक्षा हेतु सहायता उपलब्ध कराई जाती है। करीब 800 स्टूडेंट्स शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कमजोर वर्ग की मदद ही अमनोरा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।