रविवार पेठ से एक करोड़ का सोने लेकर भागे कामगार, पुलिस ने तलाश में जुटी

रविवार पेठ, 11 फरवरी – रविवार पेठ के एक सरार्फा व्यवसायी से एक करोड़ के सोने के गहने लेकर कारीगरों द्वारा फरार होने की घटना सामने आई है. ये सभी कारीगर पश्चिम बंगाल के है. इस मामले में दिनेश पावटेकर (नि. 432, रविवार पेठ) ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार 7 से 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पावटेकर सरार्फा व्यवसायी है. उनकी रविवार पेठ में दुकान है. ग्राहकों द्वारा सोना खरीदने के बाद जरूरत पड़ने पर वह उन पर डिजाइन बनवाकर देते हैं. यह डिजाइन बनाने का काम आरोपी कामगार करते थे. पिछले दो वर्षों से उनकी पहचान थी. इसलिए पावटेकर को उन पर भरोसा था. सभी कामगार पश्चिम बंगाल के है. लेकिन ग्राहकों द्वारा सोने खरीदने के बाद डिजाइन बनाने के लिए कामगारों को दिया था. लेकिन कामगारों ने 270 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए है.

दो दिन पहले उन्हें कामगारों के फरार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत के आधार पर कामगारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस सब-इंस्पेक्टर सूर्यवंशी कर रहे हैं.