अकेले मैदान मारने के लिए तैयार हो जाएं कार्यकर्ता: दानवे

पुणे | समाचार ऑनलाइन – भाजपा भले ही शिवसेना के साथ गठबंधन की बातें कर रही हो, लेकिन अंदरखाने उसने अकेले लड़ने का मन बना लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने पिंपरी चिंचवड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में जो बातें कहीं उससे तो कम से कम यही लगता है. दानवे ने कहा कि भाजपा को अब तक मावल और शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों में लड़ने का मौका नहीं मिला है. आगामी चुनाव में दोनों क्षेत्रों में भाजपा का परचम लहराना चाहिए, हम सभी को मिलकर शिवसेना को अपनी ताकत का परिचय देना होगा. दरअसल, वाल्हेकरवाड़ी में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई.

महाराष्ट्र पुलिस सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची हरियाणा

दानवे राज्य में घूम-घूमकर समीक्षा बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, ताकि कार्यकर्ताओं के मन की बात टटोली जा सके और उन्हें चुनाव के लिए तैयार किया जा सके. उनका पूरा जोर बूथ सिस्टम को मजबूत करने पर है. बैठक में, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप कांबले, शहर अध्यक्ष लक्षण जगताप, महापौर राहुल जाधव, सांसद अमर सावले, विधायक महेश लांडगे, विजय काले, सुरेश हलवनकर, प्रशांत ठाकुर, लोकलेखा समिति सदस्य सचिन पटवर्धन, आजम पानसरे, गुटनेता एकनाथ पवार, चित्रा जगनाड़े आदि उपस्थित थे.

 इस मौके पर लक्षण जगताप ने कहा, ‘मावल और शिरूर में अब भाजपा अपनी ताकत दिखाएगी. पिंपरी चिंचवड़ में जो होता है वह पूरे प्रदेश के लिए एक परंपरा बन जाता है, इसलिए 3 नवंबर को यहीं से चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी. वहीं, विधायक सुरेश हलवनकर ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर शिवसेना को अपनी शक्ति का अहसास कराना होगा.