बिजली का झटका लगने से मध्यप्रदेश के मजदूर की मौत

संवाददाता, पुणे। केमिकल कंपनी में काम करते वक्त बिजली के झटका लगने से मूल मध्यप्रदेश के निवासी 24 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित कुरकुंभ औद्योगिक क्षेत्र की सनराईज फाईन केमिकल्स कंपनी में शुक्रवार को घटी इस घटना में मरनेवाले का नाम संदीप कुमार चर्मकार (24, निवासी कुरकुंभ, दौंड, पुणे) है। इस बारे में नरेंद्र रामगरीब वर्मा ने दौड पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप चर्मकार नरेंद्र वर्मा के साथ उक्त कंपनी में हेल्पर के तौर पर काम करते थे। उनके साथ अरविंद वर्मा नामक हेल्पर भी था। कंपनी के प्रोसेसिंग रूम में कॉस्‍टीक केमिकल बैच का काम शुरू था। तब केमिकल स्क्रू कनव्होअर मशिन के द्वारा रिअ‍ॅक्टर में डालने के लिए अरविंद वर्मा और संदिप कुमार स्क्रू कनव्होअर मशीन चालू करने के लिए रिअ‍ॅक्टर के पास ले जाते वक्त स्क्रू कनव्होअर खीचते वक्त मशीन का स्टील पाईप टेम्प्रेचर कंट्रोल के इलेक्ट्रिक लाईट की केबल से टकरा गया। उसका इलेक्ट्रिक कंरट स्क्रू कनव्होअर मशीन में आने से संदिप चर्मकार को शॉक लगा और वह मशीन से चिपक गया। जब प्रोसेसिंग कमरे की बिजली सप्लाई बंद करने पर संदीप जमिन पर पटका गया। उसे तत्काल कुरकुंभ में एका निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया, वहां से उसे दौंड के हॉस्पिटल में ले जाने के लिए कहा गया। इसके अनुसार उसे दौंड के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश उसके परिजनों को सौंपी गई।