काम की खबर : सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, फटाफट जानें आज का रेट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोना और चांदी के दामों में लगातार कई दिनों से चल रहा तेजी का सिलसिला आज भी कायम रहा। त्योहारी सीजन में ऐसा होना आम आदमी के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा। सोना और चांदी दोनों में उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम सोना 115 रुपये महंगा हो गया। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल आया। चांदी का भाव 95 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया।

जानकारों की मानें तो रुपये में कमजोरी और मजबूत अंतर्राष्ट्रीय कीमतों से सोने का भाव चढ़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयार्क में सोना 1497.40 डालर प्रति ट्राय औंस के आसपास मजबूत रहा । चांदी में कारखाने वालों की मांग रहने से इसके भाव भी 18 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहे। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 115 रुपये बढ़कर 39,017 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को 24 कैरेट सोना 38,902 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमतों में उछाल –
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 95 रुपये बढ़कर 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।