आश्चर्जनक ! 7 साल का लड़का आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंचा, वोटर लिस्ट में नाम देख अधिकारियों के होश उड़े 

गोपालगंज : समाचार ऑनलाइन – गोपालगंज के हथुआ के पेउली पोलिंग बूथ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने चुनाव आयोग  की व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल 7 साल का एक लड़का वोट देने के लिए पहुंचा था. उसे देखकर सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए. लेकिन उस लड़के के पास मतदाता पर्ची और आधार कार्ड था. इतना ही नहीं उसका नाम वोटर लिस्ट में भी था. रविवार को गोपालगंज में प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी/पैक्स का चौथे चरण की वोटिंग थी. मतदान के दौरान 7 साल का लड़का भी वोट देने पहुंचा था. उसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए.

क्या है मामला 
अधिकारियों ने उस बच्चे से बात की और बात को रिकॉर्ड किया गया. फ़िलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसने बताया कि उसके पिता का नाम ताज मोहम्मद है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
वीडियो में बच्चे ने बताया कि वह एलकेजी में पढता है. वह अपना आधार कार्ड लेकर वोट देने पंहुचा था. अधिकारियों ने उसका आधार कार्ड देखा और वोटर पर्ची से मिलान किया गया जो सही पाया गया.
सवालों के घेरे में निर्वाचन प्रक्रिया 
बच्चे के इस हैरतअंगेज कारनामे ने गोपालगंज की निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए है. सवाल उठता है कि इतनी कम उम्र के बच्चे का नाम वोटर लिस्ट में कैसे पहुंच गया? इसके पीछे कौन लोग है ?