अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ महिलाओं का होंठ सिलकर प्रदर्शन

राष्ट्रपति भवन के सामने 11 महिलाएं मंगलवार से प्रदर्शन कर रही हैं, ये 2018 में हुए संसदीय चुनाव हार गई थीं. इनका आरोप है कि रसूखदार उम्मीदवारों ने धांधली कर चुनाव जीत लिया, सरकार अब जांच कराए

काबुल (अफगानिस्तान); समाचार ऑनलाइन – काबुल में राष्ट्रपति भवन के सामने 11 महिलाओं ने चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। इनमें से चार महिलाओं ने अपने होंठ सिले हुए थे। अफगानिस्तान के प्रांतों में पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में ये महिलाएं हार गई थीं।

पैसों की ताकत पर चुनाव में फेरबदल करवाया

महिलाओं का आरोप है कि वे चुनाव जीत रही थीं, लेकिन धांधली और पैसों की ताकत से विरोधी संसद में प्रवेश करने कामयाब रहे। उन्होंने नतीजे अपने फेवर में करवा लिए। इनमें से एक महिला ने बीबीसी को बताया कि होंठ सिलकर प्रदर्शन यह बताता है कि हम कितने मजबूर हैं। सरकार गूंगी और बहरी है। प्रदर्शन के दौरान इन महिलाओं के कहने पर एक महिला डॉक्टर ने इनके होंठ सी दिए।

सरकार जांच कराए

एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया, “हम तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति के पास तीन मिनट का वक्त नहीं है। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।” इन महिलाओं की मांग है कि अफगान सरकार एक कमेटी गठित करे। यह कमेटी चुनाव में हुई धांधली की जांच करेगी। उधर, चुनाव आयोग और सरकार इन महिलाओं के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।