सोशल मीडिया पर अश्लील मेसेज भेजकर महिलाओं से छेड़छाड़

पिंपरी। सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को बदनाम करने, फ़ोटो या वीडियो एडिट कर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे या शरीरसुख की मांग करने, उनसे छेड़छाड़ करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे ही दो मामले पिंपरी चिंचवड़ में सामने आए हैं जिनमें महिलाओं की फोटो और अश्लील मेसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। इस बारे में पिंपरी और दिघी पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।
पिंपरी के मामले में पीडित महिला की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने प्रशांत शामराव अंजनीकर (48, निवासी धायरी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि, आरोपी प्रशांत ने सोशल मीडिया पर उसकी दो फोटो अश्लील मेसेज के साथ अपलोड किया और उसका स्क्रीन शॉट निकालकर महिला के फोन पर भेज दिया। दिघी के मामले में 24 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर दिघी पुलिस ने नागपुर निवासी रुपम दिलीप मिलमिले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी मिलमिले ने महिला के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर उसकी फोटो को अश्लीलता से एडिट कर पोस्ट किया। यही नहीं महिला के बारे में गलत जानकारी पोस्ट कर उसके रिश्तेदारों को टैग किया। साथ ही अगर महिला ने उसके साथ बात नहीं की तो वह खुदकुशी कर लेगा, यह धमकी भी दी। दोनों ही मामलों में छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।