महिला व बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे की सभा में महिलाओं का हंगामा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  अवैध निर्माणकार्यों के नियमितीकरण, रिंग रोड रद्द करने, शस्तिकर रद्द करने जैसे लंबित मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को महाराष्ट्र की ग्राम विकास व महिला बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे की प्रचार सभा में जमकर हंगामा मचाया। स्थानीय लोगों ने इन लंबित मसलों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके चलते दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिगड़ते हालातों पर काबू पाया और हंगामा करने वालों को हिरासत में लिया।
थेरगांव के कैलास मंगल कार्यालय में चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा- शिवसेना महायुति के प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण जगताप के प्रचारार्थ ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे की जाहिर सभा का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय लोगों ने रिंगरोड, शास्तिकर, अवैध निर्माणों के नियमितीकरण जैसे लंबित मसलों की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए नारेबाजी करते हुए सरकार से जवाब मांगा। मुंडे ने नारेबाजी करनेवालों पर दूसरी पार्टियों की छाप रहने और उन्हें विरोधियों ने ही हंगामा करने के लिए भेजे जाने का आरोप लगाया।
जब पंकजा मुंडे भाषण दे रही थी तब कुछ महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए पिंपरी-चिंचवड शहर के अवैध निर्माणकार्य, रिंगरोड और शास्तीकर के मसलों की ओर ध्यान खींचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को घर देने की बात कर रहे हैं यहां उन्ही की पार्टी हमारे घरों पर बुलडोजर फिराकर हमें बेघर करने की कोशिश में हैं, यह शिकायत की। इस हंगामे से स्टेज पर बैठी नेता मंडली हड़बड़ा गई। हालांकि मुंडे ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए अपना भाषण जारी रखा और उपरोक्त आरोप लगाया। सभा के बाहर भाजपा समर्थकों और नारेबाजी करनेवाले गुट के बीच झड़प होने की खबर है।