1 लाख रुपये की रिश्वत लेते महिला व बाल विकास अधिकारी ACB  के जाल में

रायगड : एक लाख की रिश्वत लेते हुए अलिबाग स्थित जिला महिला व बाल विकास अधिकारी के साथ मुनीम को गिरफ्तार किया है। अलिबाग के एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे यह कार्रवाई की। बीते 15 दिनों में रिश्वत लेने के मामले में सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की यह तीसरी घटना है।

रायगड जिला महिला व बाल विकासअधिकरी उज्वला सदाशिव पाटिल, कॉन्ट्रैक्ट मुनीम भूषण रामचंद्र घारे आरोपी के नाम हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सृष्टी इंटरप्राइजेज की ओर से सरकारी कृपा महिला होस्टल कर्जत और सरकारी कुष्ठरोग भिखारी गृह कोलाड में अनाज आपूर्ति की गई थी। इस संबंध में बिल मंजूर करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से लगभग 4 लाख 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अलिबाग एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। इसके अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे जाल बिछाकर पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने दोनो को गिरफ्तार किया था।