हादसे में महिला ने गंवाई जान; आम सभा में फूटा आक्रोश

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – सड़क पर खुदाई के बाद फैली गिट्टी पर से स्लीप होने से दोपहिये पर सवार होकर जा रहे मां-बेटे सड़क पर गिर गए, उसी दौरान पीछे से आई कार के पहिये तले सरस्वती सुरेश शिंदे (56, निवासी राजगड पार्क, मोरेबस्ती, चिखली, पुणे) का सिर कुचला गया, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार की शाम साढ़े छह बजे आकुर्डी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। इस हादसे की छाप पिंपरी चिंचवड मनपा की आम सभा पर नजर आयी। गड्ढों से और कितनों की जान जाएगी? यह सवाल उठाते हुए नगरसेवकों ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया। इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने इस हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन कर उसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।
ज्ञातव्य हो कि शनिवार को सरस्वती शिंदे अपने पुत्र गणेश के साथ दोपहिये पर सवार होकर अपने एक बीमार परिजन को मिलने प्राधिकरण जा रहीं थी। बताया जा रहा है कि, आकुर्डी में सड़क की मरम्मत का काम शुरू है जिसके चलते वहां गिट्टी फैली हुई है। उस पर से दोपहिया स्लीप हो गई और दोनों मां बेटे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई एक कार ने सरस्वती पर कार चढ़ा दी। सिर पर से पहिया गुजरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तत्काल समीप के अस्पताल में ले जाया गया हालांकि इलाज के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। गणेश की शिकायत के आधार पर निगड़ी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हादसे को लेकर मनपा की सर्वसाधारण सभा में नगरसेवकों का आक्रोश फूटा। इस महिला के मौत की जिम्मेदारी किसकी? यह सवाल मनपा के भूतपूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने ने उठाया है। मनपा द्वारा यहां सुरक्षा के उपाय नहीं किये थे, ऐसा चश्मदीदों का कहना है। ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए। भूतपूर्व महापौर राहुल जाधव ने सड़क की खुदाई के लिए परमिशन जांचने की मांग की। नगरसेविका आशा शेंडगे ने भी उनका समर्थन किया। इस पर मनपा आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटील और सहशहर अभियंता श्रीकांत सवणे की द्विसदस्यीय समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए। उन्होंने सभागृह को भरोसा दिलाया कि इस मामले।में।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।